India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jind Fraud News : जुलाना थाना पुलिस ने जमीन की सौदेबाजी कर 58 लाख 20 हजार रुपए हड़पने पर दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव देशखेड़ा निवासी देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि जुलाना निवासी रमेश उसके भाई कृष्ण से जमीन खरीदी थी। गत छह जुलाई को पूरे परिवार को बीच आरोपितों 15 लाख रुपए नगद दिए थे। आठ जुलाई को 18 लाख रुपए रमेश के खाते मे भेज दिए थे।
नौ जुलाई को 20 लाख 20 हजार रुपये कुछ लोगों की मौजूदगी में दिए थे। कुल मिला कर आरोपितों को 58 लाख 20 हजार रुपये दिए जा चुके थे। नौ जुलाई को रजिस्ट्री कराने के लिए स्टाम्प निकलवाए लेकिन रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। दस जुलाई का पंचायत हुई। जिसमें रमेश तथा उसके भाई कृष्ण ने 23 जुलाई को राशि वापस देने या रजिस्ट्री करवाने की बात कही।
बावजूद इसके रजिस्ट्री नही करवाई ओर ना ही रुपये वापस लौटाए। रमेश के भाई ने पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते 31 जुलाई को पंचायत हुई। जिसमें 16 अगस्त को रुपये देने या रजिस्ट्री करवाने की बात कही। बावजूद इसके रजिस्ट्री नही करवाई। जुलाना थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर रमेश, कृष्ण को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Panipat Crime : डकैती की वारदात का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार
Horrific Accident in Jind : निजी बस खड़े ट्राले से टकराई, बस चालक की गर्दन कटकर हुई अलग