India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anti Ragging: हरियाणा में अक्सर दादागिरी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार की दादागिरी का मामला बाड़मेर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। यहाँ पर लंबे समय से फ्रेशर्स के साथ जबरदस्त रैगिंग चल रही थी साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा था। यहाँ पर अलग-अलग रैगिंग मामले में 14 मेडिकल छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। इस मामले में 8 छात्रों को हॉस्टल से सस्पेंड कर किया गया, तो वहीं 6 छात्राओं की ओर से गलती मानने पर उन्हें चेतावनी दी गई। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सोमवार को बैठक हुई जिस बैठक में सभी पीड़ित और आरोपियों का पक्ष सूना गया इसके बाद कमेटी ने यह फैसला लिया।
Fire Accident: भीषण हादसा! गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ में एक की मौत
दरअसल एंटी रैगिंग कमेटी के सह अध्यक्ष और जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. बी.एल. मंसूरिया ने जानकारी दी कि, व्हाट्सएप पर शिकायत मिली थी कि सोमवार को रैगिंग कमेटी की बैठक में बच्चों से एक-एक कर पूछताछ की गई। इस पूछताछ में दोनों का पक्ष सूना गया। इसके बाद हॉस्टल के 8 छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया गया है। जिसमें 6 छात्रों को 15 दिन और 2 छात्रों को 2 महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, रैगिंग मामले में सभी 6 छात्राओं को चेतावनी पत्र दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक़ जानकारी मिली है कि रैगिंग के दौरान जूनियर्स को पीटा जाता था। वहीं कॉलेज प्रबंधन को लगातार सीनियर छात्रों से जूनियर और फ्रेशर्स के साथ रैगिंग की शिकायत मिल रही थी। लेकिन कुछ भी ठोस सबूत नहीं मिल प् रहे थे। और डर के मारे पीड़ित छात्र भी किसी भी स्टूडेंट कानाम नहीं ले रहे थे।पीड़ित भी अपना नाम बताने से कतरा रहा था। इस बीच समिति के सदस्यों के सोशल मीडिया ग्रुप में कुछ पीड़ित छात्रों की ओर से रैगिंग करने वाले छात्रों के नाम उजागर करने के बाद बैठक बुलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
Haryana Weather: लगातार बढ़ रहा कोहरे का कहर, मौसम ले सकता है बड़ा करवट, जानें ताजा अपडेट