India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने के पहले दिन ही मौत हो जाती है। दरअसल, ये मामला फरीदाबाद जिले के सेक्टर-6 इलाके का है जहां एक कंपनी में साफ-सफाई का काम करने के लिए आए मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वो व्यक्ति उस मंजिल से कैसे गिरा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Cyber Fraud: Instagram पोस्ट देख भविष्य जानना चाहती थी युवती, पल में खो बैठी सब कुछ, पढ़ें पूरी खबर
सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के तुरंत बाद बाकी कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । हैरान कर देने वाली बात है कि, मृतक फैक्टरी में पहली बार ही काम करने आया था, जिसके कारण उसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी। पहली दिन ही उसके साथ भयानक हादसा पेश आ गया। पुलिस अभी मृतक की पहचान करने में लगी हुई है।
इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक संजय ने बयान देते हुए कहा कि फैक्टरी के अंदर कबाड़ को साफ करने के लिए वो सुबह लेबर चौक से दो लेबर लेकर आए थे, जो कंपनी में साफ -सफाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वो किसी काम से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। रास्ते में ही थे कि अचानक से उसके बेटे ने फोन कर बताया कि एक मजदूर ने दूसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी है, जिसकी हालत काफी गंभीर है और वो उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके बाद कंपनी का मालिक सीधे बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां पर उनका बेटा और कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी और घायल मजदूर था। डॉक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…