India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News: हरियाणा के जींद से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है।जींद की हांसी ब्रांच नहर से मंगलवार सुबह बुरी हालत में एक शवबेहटा हुआ दिखाई दिया। जैसे ही इलाके वालों ने शव को देखा वैसे ही उन्होंने इस मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी । सूचना पाकर SI सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकलवाकर अस्पताल पहुँचाया गया। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Faridabad: हरियाणा में ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा कांड, मौके पर हुई सवारी की मौत, जानिए पूरा मामला
आपको बता दें, दरअसल नहर की पटरी पर ही किसी राहगीर को नहर में उल्टी लेटी हुई एक लाश बहती हुई दिखाई दी। इसे देख कर राहगीर दंग रह गया और उसने इसकी जानकारी फ़ौरन आसपास के लोगों और पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे करके एक युवक ने नहर में कूदकर रस्से की मदद से लाश को बाहर निकाला। जैसे ही शव बाहर आया तो देखा गया कि शव पूरी तरह से गल चुका था। वहीं उसका बाया हाथ नहीं था और छाती पर कुछ निशान भी थे। वहीं शव के ऊपर काला कपड़ा लिपटा हुआ था।
बताया जा रहा है कि देखने में शव काफी पुराना लग रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों में रखवाया गया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। शव काफी गला सड़ा हुआ है। पुलिस शव की शिनाख्त के पूरे प्रयास करेगी।
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…
अब पानीपत के खिलाड़ी भी ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं : डॉ जगदीश गुप्ता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Food Safety Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली…