होम / Sonipat Crime : घर से बुलाकर दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या 

Sonipat Crime : घर से बुलाकर दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या 

• LAST UPDATED : August 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime : गोहाना के गांव आहुलाना में गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजन उसे घायलावस्था में गोहाना के अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि गांव के ही रहने वाले दो युवक मृतक संदीप के दोस्त थे। कल शाम को संदीप को घर से बुलाकर लेकर गए थे। सुबह गांव की रविदास चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला। जिसके शरीर पर लाठी डंडों के पीटने के निशान मिले।

Sonipat Crime : किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी

परिजन घायल संदीप को घर पर लेकर गए, उसके बाद गोहाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उसके भाई की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। आखिरकार किस वजह से उसकी भाई की हत्या की गई, उन्हें नहीं पता, लेकिन इतना पता है कि गांव के ही रहने वाले दो युवक उसके साथ काम करते थे और कल शाम को उसे बुलाकर लेकर गए थे। वहीं मामले की जांच कर रहे बरोदा थाना में तैनात एसआई राजपाल का कहना है कि कुलदीप ने शिकायत दी है कि उसके भाई संदीप की हत्या कर दी है, जिसमें गांव के ही दो युवक है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Murder in Rohtak : गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हाथ बंधे मिला शव

Murder After Kidnapping : दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी की अपहरण के बाद हत्या

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT