India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर 23 संजय कॉलोनी गली नंबर 29 में अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक दोस्त की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। मृतक अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था लेकिन क्या पता था कि ये दिन उसका आखिरी दिन बन जाएगा। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की हालत देख परिजनों का बुरा हाल था।
इस मामले में मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ 6 अन्य दोस्त घर की तीसरी मंजिल पर पार्टी कर रहे थे और नए साल की खुशी बना रहे थे। उनका बेटा श्याम उम्र 24 वर्ष भी अपने दोस्तों के साथ खा पी और इंजॉय कर रहा था। लेकिन लगभग सुबह के 2:30 बजे अचानक से उनका बेटा तीसरी मंजिल से गिर गया जो कि पहले नीचे से गुजर रही बिजली की तार पर गिरा। जिसके चलते वो बुरी तरह झुलस गया और फिर गली में जा गिरा। बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो चारों और अंधेरा था। जब उसने छत पर जाकर देखा तो छत पर कोई नहीं था और नीचे झांक कर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था।
इसके बाद इस घटना के बारे में उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि इसके बाद में अपने बेटे को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन बादशाह खान सिविल अस्पताल में उनके बेटे शाम की इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं सुरेश ने बताया कि पड़ोस की एक महिला ने बताया कि उनके बेटे को उनके दोस्त कंधे पर उठाकर नाच गा रहे थे, हो सकता हो इसी दौरान अधिक नशे के सेवन के चलते उनके दोस्तों का पांव फिसल गया हो। इसके चलते उनका बेटा जमीन पर आ गिरा हो। वहीं सुरेश के मुताबिक घटना के बाद यदि उसके दोस्त से छोड़कर भाग गए ये, उनकी बड़ी गलती थी ।हालांकि उन्हें किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करवानी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…