होम / Burning Car : प्रदेश में लगातार चलती कारें बन रहीं आग का गाेला, अनेक लोग हो चुके शिकार

Burning Car : प्रदेश में लगातार चलती कारें बन रहीं आग का गाेला, अनेक लोग हो चुके शिकार

• LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Burning Car : हरियाणा के यमुनानगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर जिले में चलती कार में भीषण आग लग गई। यह आग खंड प्रतापनगर के गांव तिहमों के पास चलती कार में लगी। अचानक से देखते ही देखते गाड़ी में लगी आग और भड़क गई और लपटे निकलने लगीं। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे उन लोगों ने अपनी जान बचाई।

  • लोगों ने कैसे बचाई जान
  • यात्रियों ने बताई कैसी थी स्थति

Government Jobs: ‘सरकार ने दिवाली गिफ्ट दिया…’, सरकारी नौकरी का लेटर मिलने के बाद युवाओं में उत्साह

लोगों ने कैसे बचाई जान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी में मौजूद लोगों को बहुत मुश्किल से जान बचाने का मौका मिला। सूत्रों के मुताबिक कार को जलने में चाँद मिनट भी नहीं लगे। घटना के तुरंत बाद ही इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी पहुँच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की खबर यह रही कि किसी की जान नहीं गई। लेकिन कार में मौजूद लोगों ने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाई। साथ ही कार को जलता देख मालिक भावुक हो गया।

Haryana Goverment: ‘SP के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए’, महिला आयोग का CM सैनी को पत्र

यात्रियों ने बताई कैसी थी स्थति

सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद अहसान जो बेहट का रहने वाला था। उस दौरान वो अपने बाकी साथियों के साथ लेदी में एक शादी समारोह में जा रहा था। लेकिन गांव तिहमों के सामने सड़क पर अचानक से उसकी कार में धुआं उठने लगा। राहगीरों ने उसको बताया कि कार में धुआं उठ रहा है। जैसे-तैसे कार चालक आनन-फानन में अपने साथियों के साथ कार से बाहर कूद गया। कुछ ही देर में कार जल कर पूरी तरह राख हो गई और उसमे धमाका भी हुआ ।

Haryana Police: हरियाणा पुलिसकर्मियों के लिए नया आदेश, अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे पुलिस अधिकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT