India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Scam in Haryana: हरियाणा में लगातार स्कैम के कई मामले सामने आ रहे हैं। घर बैठे लोगों की लाखो की रकम उनके अकाउंट से यूँ ही उड़ जाती है। अब ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पालम विहार से सामने आया है। दरअसल हरियाणा के पालम विहार में एक युवक के साथ बड़ा स्कैम हुआ है। दरअसल, पालम विहार निवासी के रहने वाले एक व्यक्ति से दूतावास की नीलाम हुई कार खरीदने के नाम पर 4.30 लाख रुपए ठगे गए।
आपको बता दें आरोपी ने उस व्यक्ति से whatsapp द्वारा कॉल किया था। उसके बाद उनकी सारी चर्चा भी whatsapp पर ही हुई थी। जिसके बाद अब हरियाणा में इस मामले कोदेखते हुए लोग सतर्क हो गए हैं। आपको बता दें पिछले 6 महीनों में हरियाणा में कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं। अब ऐसा ही एक और मामला चर्चाओं में है। दरअसल इस व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम वेस्ट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रतीक जैन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक , 21 जून को अमन बजाज नामक व्यक्ति ने उनसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया था ।
Haryana Weather Update: हरियाणा में आज छाया कोहरा, मौसम में आया बदलाव, लगातार लुढ़क रहा पारा
दरअसल इस स्पैम से गुजरे पीड़ित ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि, कॉल करने वाले ने दावा किया कि वो रॉयल ट्रेडिंग कंपनी और जंगल क्लब हाउस का मालिक है और वो विभिन्न दूतावासों की नीलाम हुई कारों को बेचता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, “मैंने उसकी बात पर भरोसा किया और 8 जुलाई से 18 अगस्त के बीच तीन ट्रांजेक्शन में 4.30 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसने कहा कि नीलामी रद्द हो गई है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…