क्राइम

Jind Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

  • मृतका के पति ने अपनी मां, छोटे भाई तथा उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के नरवाना स्थित चौपडा पत्ती में मारपीट तथा तानों से खफा महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर सास समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Jind Crime News : उपचार के दौरान रोशनी ने दम तोड़ दिया

चौपडा पत्ती निवासी कृष्ण की पत्नी रोशनी ने संदिग्ध हालात के चलते सल्फास की गोलियां निगल ली। जिसे पहले नरवाना नागरिक अस्पताल तथा बाद में जींद के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान रोशनी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के पति कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुन्नी देवी, छोटा भाई संजय तथा उसकी पत्नी मीना उसकी पत्नी को परेशान करते थे।

उसने तीनों से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खाई

अक्सर उसे ताने देते थे। मारपीट भी की गई। उसकी पत्नी ने तीनों के बारे में बताया था। घटना के समय वह आंगन में था। उसकी पत्नी कमरे में चली गई। कुछ समय के बाद बाहर आई और बताया कि उसने तीनों से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खाई हैं। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतका के पति कृष्ण की शिकायत पर उसकी मां मुन्नी देवी, भाई संजय तथा उसकी पत्नी मीना के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Kaithal में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कैदी, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज    

Panipat में चेकिंग के दौरान 56 लाख 6 हजार 390 रुपए कैश पकड़ा

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts