होम / UP Crime News : एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया

UP Crime News : एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़) UP Crime News : उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक और पीड़िता अलग-अलग धर्मों के थे, और युवक का परिवार इस रिश्ते और शादी के लिए तैयार नहीं था। इस कारण से युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसका सिर काट कर नहर में फेंक दिया। वहीं, सिर कटी लाश झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। इस भयावह घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

UP Crime News : तस्वीर और शव के दाहिने पैर में बंधे काले धागे से मिलान किया

जानकारी अनुसार यूपी के बहराइच जिले के थाना नानपारा के अंतर्गत हांडा बसेहरी गांव के पास झाड़ियों में 23 जुलाई को इस युवती की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने शव की पहचान के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन सिर कटा होने के कारण यह कठिन हो रहा था। एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले की जांच के लिए प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की अगुवाई में एक टीम गठित की।

जब पुलिस ने 22 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट पर ध्यान दिया, तो पता चला कि 20 वर्षीय शीबा नाम की युवती गायब थी। लाश की पहचान शीबा के रूप में हुई, जब पुलिस ने उसकी तस्वीर और शव के दाहिने पैर में बंधे काले धागे से मिलान किया। शीबा के परिजनों ने शव की पहचान की और बताया कि शीबा जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द निवासी अरुण सैनी नाम के लड़के से फोन पर बात करती थी।

अरुण की शादी तय हो गई थी, शीबा अलग होने को तैयार नहीं थी

जांच में पता चला कि शीबा अपने मामा हसमत अली के घर जमोग गांव में रहती थी, जबकि आरोपी अरुण अपने मामा के पास बगल के गांव में रहता था। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पिछले एक साल से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। अरुण की शादी तय हो गई थी, और जब उसने शीबा से अलग होना चाहा, तो शीबा इसके लिए तैयार नहीं थी। धर्म के अंतर के कारण परिवार भी शादी के खिलाफ था।

शीबा के मामा ने अरुण की पिटाई भी की थी, जिससे अरुण और गुस्से में आ गया। अरुण ने अपने दोस्त कुलदीप विश्वकर्मा के साथ मिलकर शीबा को संदीप जायसवाल के भठ्ठे पर बुलाया। वहां,दोनों ने मिलकर शीबा का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर, शीबा का सिर काटकर नहर में फेंक दिया और लाश को झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों अरुण और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है।

Doctor’s Negligence In Rewari : रेवाड़ी में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही, महिला का किया गलत ऑपरेशन 

BSNL 5G Testing Successful : BSNL 5G का इंतज़ार खत्म, सरकार की टेस्टिंग के बाद खुद केंद्रीय मंत्री ने दी हरी झंडी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT