India News Haryana (इंडिया न्यूज़) UP Crime News : उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक और पीड़िता अलग-अलग धर्मों के थे, और युवक का परिवार इस रिश्ते और शादी के लिए तैयार नहीं था। इस कारण से युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसका सिर काट कर नहर में फेंक दिया। वहीं, सिर कटी लाश झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। इस भयावह घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार यूपी के बहराइच जिले के थाना नानपारा के अंतर्गत हांडा बसेहरी गांव के पास झाड़ियों में 23 जुलाई को इस युवती की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने शव की पहचान के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन सिर कटा होने के कारण यह कठिन हो रहा था। एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले की जांच के लिए प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की अगुवाई में एक टीम गठित की।
जब पुलिस ने 22 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट पर ध्यान दिया, तो पता चला कि 20 वर्षीय शीबा नाम की युवती गायब थी। लाश की पहचान शीबा के रूप में हुई, जब पुलिस ने उसकी तस्वीर और शव के दाहिने पैर में बंधे काले धागे से मिलान किया। शीबा के परिजनों ने शव की पहचान की और बताया कि शीबा जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द निवासी अरुण सैनी नाम के लड़के से फोन पर बात करती थी।
जांच में पता चला कि शीबा अपने मामा हसमत अली के घर जमोग गांव में रहती थी, जबकि आरोपी अरुण अपने मामा के पास बगल के गांव में रहता था। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पिछले एक साल से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। अरुण की शादी तय हो गई थी, और जब उसने शीबा से अलग होना चाहा, तो शीबा इसके लिए तैयार नहीं थी। धर्म के अंतर के कारण परिवार भी शादी के खिलाफ था।
शीबा के मामा ने अरुण की पिटाई भी की थी, जिससे अरुण और गुस्से में आ गया। अरुण ने अपने दोस्त कुलदीप विश्वकर्मा के साथ मिलकर शीबा को संदीप जायसवाल के भठ्ठे पर बुलाया। वहां,दोनों ने मिलकर शीबा का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर, शीबा का सिर काटकर नहर में फेंक दिया और लाश को झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों अरुण और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…