होम / Railway Track पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत

Railway Track पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Railway Track : लोहारू-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर कादमा अंडर ब्रिज के पास ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने से करीब 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप नागरिक अस्पताल लाया गया है जहां आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना करीब साढ़े चार बजे की है और मृतक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।

Railway Track : जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया

जीआरपी चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उनको स्टेशन अधीक्षक ने सूचना दी कि कादमा अंडर ब्रिज के पास ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। मृतक की पहचान मृतक की पहचान नवीन कुमार निवासी सतनाली वार्ड नंबर 19 के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए स्थानीय उप नागरिक अस्पताल लाया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर समुचित कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

Drug Trafficking : कार सवार दो नशा तस्कर 1 किलो 930 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार 

Dumper Thief Gang का भंडाफोड़ कर चोर व चोरी के डंपर खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया