होम / Panipat News : स्ट्रीट लाइट छूने पर करंट लगने से युवक की मौत 

Panipat News : स्ट्रीट लाइट छूने पर करंट लगने से युवक की मौत 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Panipat News : पानीपत के किशनपुरा की शास्त्री कॉलोनी में सड़क पार करते समय डिवाइडर के बीच में लगी स्ट्रीट लाइट छूने पर युवक को करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया। पड़ोसी उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी की शिकायत के आधार पर अज्ञात जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Panipat News : सड़क क्रॉस कर रहा था

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह ड्राइवरी करता है। 14 अगस्त को वह अपनी गाड़ी को ट्रक यूनियन में खड़ी कर घर लौट रहा था। रात को जब वह खन्ना रोड के सामने गोहाना रोड पर पहुंचा, तो उसे वहां मंगल सिंह निवासी शास्त्री कॉलोनी मिल गया। दोनों वहां से अपने-अपने घर के लिए चल दिए। रास्ते में वह मयूर मिष्ठान से सामान लेने चला गया था। मंगल सिंह सड़क क्रॉस कर रहा था।

मृतक मंगल तीन बच्चों का पिता था

डिवाइडर के बीच लगी स्ट्रीट लाइट पोल पर मंगल सिंह का हाथ लग गया था। पोल में करंट होने की वजह मंगल वहीं चिपक गया। आनन-फानन में वह उसे बचाने वहां पहुंचा, तो उसे भी करंट लग गया। उसने गमछे से लपेट कर मंगल को पोल से किसी तरह दूर किया। अचेत अवस्था में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मंगल तीन बच्चों का पिता था। वह घर पर कमाने वाला इकलौता ही था।

Trainee Doctor Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हुई हत्या को लेकर डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध

Murder In Panipat : युवक की पीट-पीटकर की हत्या, उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी