India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Rape Case: हरियाणा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी ने बुडायन गांव के एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली थी। इस दौरान उनके बीच दोस्ती इतनी बढ़ गई कि युवक ने उसे मिलने बुला लिया। फिर उस किशोरी को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। वहीं उचाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में उचाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी दो अक्टूबर शाम को घर से बिना बताए निकल गई और अब तक वो घर नहीं पहुंची । काफी देर तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास रिश्तेदारी में पता किया। उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद जो खबर आई वो हैरान कर देने वाली थी।
काफी जद्दो-जहद के बाद पुलिस ने युवती को ढूंढ लिया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि आरोपित बुडायन के विक्रम ने इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती की थी और उसे बहाने से मिलने के लिए बुलाकर उसे अज्ञात स्थान पर ले गया और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर विक्रम के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…