होम / Murder In Panipat : युवक की पीट-पीटकर की हत्या, उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी 

Murder In Panipat : युवक की पीट-पीटकर की हत्या, उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Murder In Panipat : पानीपत सदर थाना पुलिस को रेरकलां गांव में दो व्यक्तियों द्वारा एक भाई को लात घूसों से पीट-पीटकर हत्या करने और दूसरे को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी व मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Murder In Panipat : बीच बचाव किया तो मारपीट की

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार पुत्र कलीराम वासी रेरकलां ने बताया कि 15 अगस्त को वह गांव के ही अजय के साथ गांव की पंचायती जमीन में कटी हुई कॉलोनी में था। एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बताया कि स्टेडियम के पास दो व्यक्ति एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। यह बात सुनकर मैं अजय के साथ स्टेडियम के पास पहुंचा। जहां पर मेरे भाई नरेश पुत्र कलीराम को पवन पुत्र जगीर सिंह व सतबीर पुत्र चंद्रभान वासी रेरकलां लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे थे। जब हम दोनों ने मेरे भाई को बचाने के लिए बीच बचाव किया तो उन दोनों ने हमारे साथ भी मारपीट की।

”मेरे मन में तुम्हारे परिवार से बदला लेने की टीस थी”

पवन ने कहा कि जब पहले हमारा तुम्हारा झगड़ा हुआ था तब तो मैने तुम्हें छोड़ दिया था, परंतु मेरे मन में तुम्हारे परिवार से बदला लेने की टीस थी। आज तुम्हारे भाई नरेश को मारकर मेरे मन की टीस पूरी हो गई। तुम यहां से चले जाओ नहीं तो मैं तुम्हें भी जान से मार दूंगा। ये बात कहकर वे दोनों मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गए। मैं अपने भाई को लेकर गांव के एक डॉक्टर के पास गया परंतु उसने कहा कि आप इसको इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में ले जाओ। मैं अपने भाई को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई नरेश को पवन व सतबीर ने मारा है। उन दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

क्या कहते है थाना प्रभारी

सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया गत दिनों नरेश पुत्र कलीराम वासी रेरकलां से पवन व सतबीर वासी रेरकलां ने मारपीट की थी। जिसको परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। नरेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 103(1), 351(2) व 3(5) धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Former Minister Anil Vij : देश को आगे बढ़ाना है तो एक नीति बननी चाहिए, एक देश-एक चुनाव तथा एक देश-एक कानून जरूरी : अनिल विज

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 चरण में होगा विधानसभा चुनाव, 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान,देखें पूरा शेड्यूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT