India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Murder In Panipat : पानीपत सदर थाना पुलिस को रेरकलां गांव में दो व्यक्तियों द्वारा एक भाई को लात घूसों से पीट-पीटकर हत्या करने और दूसरे को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी व मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार पुत्र कलीराम वासी रेरकलां ने बताया कि 15 अगस्त को वह गांव के ही अजय के साथ गांव की पंचायती जमीन में कटी हुई कॉलोनी में था। एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बताया कि स्टेडियम के पास दो व्यक्ति एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। यह बात सुनकर मैं अजय के साथ स्टेडियम के पास पहुंचा। जहां पर मेरे भाई नरेश पुत्र कलीराम को पवन पुत्र जगीर सिंह व सतबीर पुत्र चंद्रभान वासी रेरकलां लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे थे। जब हम दोनों ने मेरे भाई को बचाने के लिए बीच बचाव किया तो उन दोनों ने हमारे साथ भी मारपीट की।
पवन ने कहा कि जब पहले हमारा तुम्हारा झगड़ा हुआ था तब तो मैने तुम्हें छोड़ दिया था, परंतु मेरे मन में तुम्हारे परिवार से बदला लेने की टीस थी। आज तुम्हारे भाई नरेश को मारकर मेरे मन की टीस पूरी हो गई। तुम यहां से चले जाओ नहीं तो मैं तुम्हें भी जान से मार दूंगा। ये बात कहकर वे दोनों मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गए। मैं अपने भाई को लेकर गांव के एक डॉक्टर के पास गया परंतु उसने कहा कि आप इसको इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में ले जाओ। मैं अपने भाई को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई नरेश को पवन व सतबीर ने मारा है। उन दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया गत दिनों नरेश पुत्र कलीराम वासी रेरकलां से पवन व सतबीर वासी रेरकलां ने मारपीट की थी। जिसको परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। नरेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 103(1), 351(2) व 3(5) धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस समय टीवी के आगे काफी रोमांचक माहौल बना हुआ है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा…
अगर आप भी रोमांस से लेकर क्राइम तक के मजे एक साथ लेना चाहते हैं…
दुनियाभर में सुन्नी-शिया के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन…
आज के दौर में 10 रुपए में भरपेट खाना मिलना काफी मुश्किल है। बढ़ती महंगाई…
हरियाणा में इस समय नई विधानसभा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच विवाद जारी है।…