India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime News: हरियाणा में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीच सड़क पर सरेआम किसी को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला खानपुर से सामने आया है। दरअसल, रविवार रात खानपुर कलां गांव में बजाना रोड पर सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी जाती है। इस घटना के बाद स्कूल के पास सनसनी से भरा माहौल बन गया है। आपको बता दें जैसे ही इस घटना की सुचना पुलिस को मिली वैसे ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें मृतक की पहचान खानपुर कलां गांव के 28 वर्षीय मोनू उर्फ मूसा के रूप में की जा रही है।साथ ही मृतक के भाई सोनू ने सदर गोहाना पुलिस को दिए बयान में जानकारी दी कि वो कुंडली में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और काम पर था, तभी उसके परिजनों ने उसे मोनू की हत्या की सूचना दी। इस दौरान उसने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो स्कूल के पास बजाना रोड पर मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई का शव खून से लथपथ पड़ा था।
सोनू ने आरोप लगाया कि मोनू अपने दोस्त प्रिंस के साथ स्कूल के पास शाम की सैर पर निकला था और कुछ देर बाद प्रिंस दूध का पैकेट लेने चला गया। इसी दौरान दो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 10-12 लोग आए और पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों, हॉकी और ईंटों से हमला कर उसके भाई की हत्या कर दी।
Haryana Accident: भिवानी में ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, दो यत्रियों में से एक की दर्दनाक मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गोहाना सदर SHO इंस्पेक्टर महिपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की जानकारी ली। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक हत्या के मामले समेत कई आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है। पुलिस ने गांव में 2020 में हुई हत्या के मामले में मोनू को भी गिरफ्तार किया था।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौ. दलबीर सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित व गरीबों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी…
युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला India…
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकेंगी आवेदन India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Women's…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : दिवाली से पहले ही एक परिवार की…