होम / Sirsa Murder News : तेजधार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या

Sirsa Murder News : तेजधार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या

BY: • LAST UPDATED : September 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Murder News : हरियाणा के सिरसा जिले में एक युवक की सरेआम ते हथियार से गला काटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में आस -पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।

Sirsa Murder News : वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार

जानकारी मुताबिक मृतक की युवक की पहचान अलीका गांव के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई, बताया जा रहा है कि संदीप कुमार शनिवार 21 सितंबर को डबवाली आया हुआ था। जब शाम को युवक डबवाली से वापस अपने गांव लौटने के लिए बस स्टैंड रोड की तरफ जाने लगा, तो उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर पहुंच गए और अचानक तेजधार हथियार से संदीप का सरेआम गला रेत दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।

Haryana Election 2024 : चेकिंग के दौरान 10 कारों से 15 लाख 41 हजार 700 रुपये कैश बरामद किया

Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद