दोस्त का झगड़ा सुलझाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या
India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Rohtak Crime News : रोहतक में गत देर रात्रि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी, युवक को घायलावस्था में पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी रौनक (18) के रूप में हुई है। रौनक के दोस्त का मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। रौनक ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की थी, इसी कारण युवकों ने उस पर हमला किया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक रौनक के दोस्त अंकित ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे राहुल रेलवे स्टेशन से घर लौट रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले के ही कुनाल और डेविड मिले। उनके बीच कहासुनी हो गई और कुनाल और डेविड ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। राहुल को थप्पड़ मारने की बात सुनकर रौनक वहां पहुंच गया। वहां राहुल और रौनक का कुनाल और डेविड से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग आकर उन्हें अलग किया।
कुछ समय बाद कुनाल और डेविड अपने कुछ साथियों के साथ वापस आए। उस समय रौनक घर के बाहर खड़ा था। युवकों को देखकर रौनक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुनाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू से उसकी जांघ पर वार किए। घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए। वहीं पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 2 पक्षों के झगड़े में एक युवक के पैर में चाकू लगा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रौनक के परिजनों की शिकायत पर कुनाल, डेविड एवं अन्य 10-12 आरोपियों खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Clerical staff announced strike : प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…