होम / Palwal News : युवक की उंगलियां और हाथ काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार, इस मामले में पहले इतने आरोपी हो चुके गिरफ्तार

Palwal News : युवक की उंगलियां और हाथ काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार, इस मामले में पहले इतने आरोपी हो चुके गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल, होडल सीआईए पुलिस ने लगभग आठ महीने पहले हसनपुर चौक पर एक युवक की उंगलियां व कलाई काटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसी मामले में पहले दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Palwal News : दोनों हाथों की उंगलियां व कलाई काटने के बाद मौके से फरार

होडल सीआईए प्रभारी उमर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई 2024 को हसनपुर चौक निवासी भूपेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बुलंदशहर में अपने दोस्त नितिन के घर पर मौजूद था। उसी समय भोला, कर्मा, नीतू अपने 10-15 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैश होकर वहां पहुंच गए और मुझे अपनी गाड़ी में डालकर अपने साथ होडल ले आए। भूपेश ने शिकायत में बताया कि इन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरे दोनों हाथों की उंगलियां व कलाई काटने के बाद मुझे हसनपुर चौक पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी

इस मामले में पुलिस पहले ही दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब पुलिस ने इस मामले में लिप्त कृष्णा कॉलोनी होडल निवासी आकाश को हसनपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आकाश को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।

Drug Smuggler Arrested : 320 ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर को काबू किया, आरोपी नशा करने का आदी

Yamuna Water Row : केजरीवाल के खिलाफ दायर मामले पर अनिल विज की प्रतिक्रिया-मामला दर्ज हुआ है तो जांच होगी, वो बताएं किसने मिलाया पानी में जहर !!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT