होम / Illegal Raw Liquor : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Illegal Raw Liquor : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Illegal Raw Liquor : जिला पानीपत के थाना समालखा की हथवाला चौकी पुलिस टीम ने यमुना बंधा के पास नाकाबंदी कर 10 बोतल अवैध कच्ची शराब सहित एक तस्कर का गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जसबीर निवासी राक्सेहडा के रूप में हुई। हथवाला चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

Illegal Raw Liquor : नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी

अभियान के तहत हथवाला चौकी पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव राक्सेहडा अड्डा पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव राक्सेहडा निवासी जसबीर यमुना की और से अवैध कच्ची शराब लेकर गांव की तरफ आ रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने यमुना बंधा के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात यमुना की और से एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैनी पकड़े आते हुए दिखाई दिया।

कैनी का ढक्कन खोलकर चेक किया तो अवैध कच्ची शराब मिली

व्यक्ति पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जसबीर पुत्र महल सिंह निवासी राक्सेहडा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने प्लास्टिक कैनी का ढक्कन खोलकर चेक किया तो अवैध कच्ची शराब मिली।

बरामद अवैध कच्ची शराब का माप करने पर 10 लीटर पाई गई। एएसआई कुलदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध कच्ची शराब कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी की बेल हो गई।

Faridabad Incident : 2 बच्चियां कढ़ाही में गिरी, एक ने तोड़ा दम

Major Road Accident in Karnal : हादसे में पति-पत्नी की मौत, बस चालक दोनों को काफी दूर तक घसीटता ले गया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT