India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने 21 टन स्क्रैप से भरा कैंटर लेकर फरार हुए आरोपियों से स्क्रैप खरीदने वाले आरोपी को मंगलवार देर शाम बाबरपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पपू निवासी उचा समाना करनाल के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी हर्षदीप उर्फ धनसिंह व अंकित निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला, गुरमीत निवासी नंगला मेगा करनाल व सुदीप निवासी कुटोली इटावा यूपी से धोखाधड़ी से चोरी किया 21 टन स्क्रैप खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपी ने उक्त स्क्रैप 5 लाख रुपये में खरीदकर आगे 5.50 लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 5 हजार रुपये बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी कैंटर ड्राइवर हर्षदीप उर्फ धनसिंह व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी अंकित, गुरमीत व सुदीप ने पूछताछ में धोखाधड़ी से चोरी किया 21 टन स्क्रैप कबाड़ी पपू निवासी उंचा समाना करनाल को 5 लाख रुपये में बेचने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 4.50 लाख रुपये व कैंटर बरामद कर पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेजा दिया था और आरोपी कबाड़ी पपू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
थाना समालखा में प्रवीन अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी विकास नगर समालखा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पास दो कैंटर है। एक कैंटर पर धन सिंह उर्फ हर्षदीप निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला ड्राइवर तैनात है। 9 मार्च को जौरासी गांव से 21 टन लोहे की स्क्रैप लोड होने के बाद ड्राइवर धनसिंह कैंटर को लेकर पंजाब के गोविंदगढ़ के लिए निकला था।
10 मार्च को फोन किया तो ड्राइवर धनसिंह से उसका संपर्क नहीं को पाया। कैंटर की लास्ट लोकेशन पंजाब के पटियाला की है। थाना समालखा पुलिस ने प्रवीन अहमद की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 3 दिन बाद प्रवीन ने दोबारा से थाना समालखा में आकर बताया कि ड्राइवर धनसिंह स्क्रैप से लोड कैंटर को गोबिंदगढ़ ले जाने के बजाय कहीं और लेकर फरार हो गया है। दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 407, 201, 120बी, 34 इजाद कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…