क्राइम

Panipat Crime News : साढे 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Panipat Crime News : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन उर्फ भूरा व शाइम निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के चंदेड़ी निवासी अहसान पुत्र लियाकल ने बुधवार 7 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पांच बच्चों का पिता है।

एक बेटा व 4 बेटी है। उसकी पत्नी इमराना करीब डेढ़ महीना पहले तीसरे नंबर की बेटी साढे 7 वर्षीय जैनब को साथ लेकर अपने माता पिता के पास पानीपत ज्योति कॉलोनी में मिलने के लिए आई थी। इसी कॉलोनी में उसकी साली शाइन भी पति हुसैन उर्फ भूरा के साथ किराये पर कमरा लेकर रहती है।

Panipat Crime News : शाइन ने अपनी बहन की बेटी जैनब को अपने पास रख लिया

इमराना माता-पिता से मिलकर वापिस आने लगी तो साली शाइन व उसका पति हुसैन उर्फ भूरा मिलकर कहने लगे उनको बच्चा होने वाला है। शाइन से काम नहीं हो पा रहा इसलिए जैनब को उनके पास छोड़ दो। दोनों ने बेटी जैनब को अपने पास रख लिया। करीब 15 दिन पहले हुसैन उर्फ भूरा का उसके पास फोन आया। हुसैन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा तो हुसैन ने वीडियो कॉल करके बेटी को दिखाया। बेटी सहमी हुई थी। इसको लेकर उसकी हुसैन व शाइन के साथ कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी इमराना के पास तीन चार दिन पहले शाइन का फोन आया।

शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने जैनब के साथ मारपीट की

पत्नी ने शाइन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा उसने बात नहीं करवाई। उन्हें पता चला कि कहासुनी की रंजिश रखते हुए शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने उसकी बेटी जैनब के साथ मारपीट की है। बाद में उसे बेटी जैनब की मौत की सूचना मिली। वह परिवार सहित ज्योति कॉलोनी में पहुंचा जहां उसे पता चला कि शाइन व हुसैन उर्फ भूरा ने मिलकर जैनब को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। थाना सेक्टर 13-17 में हसन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

दंपति ने डंडे से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा

सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने आरोपी हुसैन उर्फ भूरा को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया और आरोपी शाइन को वीरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने डंडे से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

SI Arrested Taking Bribe : एसीबी की टीम ने एसआई 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

Big Accident in Sirsa : चिकन काॅर्नर की छत गिरने से 5 लोग दबे, 2 की मौत

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

BJP Election: BJP ने की चुनाव अधिकारियों की घोषणा, जानिए किसको मिली हरियाणा की जिम्मेदारी

हरियाणा से लेके यूपी तक बीजेपी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। लगातार…

60 mins ago

Haryana Weather Update:घने कोहरे की चादर में ढका हरियाणा, बारिश की भी संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

इस समय हरियाणा में ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। लगातार बारिश और शीतलहर के…

2 hours ago