India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Panipat Breaking News : धागा कारोबारी राजकुमार गाबा का बेटा अक्षय शहर के बड़े पांच सटोरियों से करीब 22 करोड़ रुपए लुटवाने के बाद अपने घर लौट आया है। अक्षय गाबा के घर लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस तो ली है लेकिन अब सटोरियों की चिंता बढ़ने जा रही है। परिजनों ने फैसला लिया है कि अब वे पांचों सटोरियों की पोल पुलिस के सामने खोलेंगे और उनके सबूत भी पुलिस को सौंपेंगे कि किस तरह उन्होंने अक्षय से पैसे लिए और किस प्रकार उसको परेशान किया। जिससे तंग आकर अक्षय घर से चला गया था और सुसाइड नोट तक छोड़ गया था।
अक्षय ने अपने पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में बताया था कि उससे शहर के पांच सटोरियों ने करीब 22 करोड़ वसूल लिए हैं। इसके बाद भी उस पर करोड़ों रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है। अक्षय गाबा के चचेरे भाई निशांत का कहना है कि वे अब सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस को पहले से शिकायत दी हुई है। शुक्रवार को चांदनी बाग थाने में जाकर अक्षय के बयान दर्ज करवाए। पुलिस को सीसीटीवी से लेकर कॉल डिटेल, मैसेज और लेनदेन की पूरी जानकारी जाएगी।
अक्षय के लिखे नोट में पांच सटोरियों के नाम हैं। जिनका काम शहर में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन सट्टे खिलवाने का है। इनका कारोबार करोड़ों का है। अकेले अक्षय से ये सटोरिये करीब 22 करोड़ रुपये ले चुके हैं। अभी भी अक्षय पर करोड़ों रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि 26 जुलाई को अक्षय लापता हो गया था। पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को अक्षय के हाथ का लिखा नोट भी दिया बावजूद इसके फिलहाल पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
Transport Minister Aseem Goyal का एक्शन, बिजली विभाग के एक्सईन हिमांशु को सस्पेंड करने के आदेश
Cryptocurrency के मामले में टैक्सी चालक के आवास पर छापेमारी