India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Girl Rape: नूंह में ऐसी हैवानियत आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल हरियाणा के नूंह से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आपकी रूह कंपकंपा उठेगी। दरअसल, पिनगवां क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को राजमिस्त्री द्वारा तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। लेकिन अब दरिंदे ने अपना गुनाह कबूल सारा सच उगल दिया। जी हाँ ये बात आपको हैरान कर देगी दरअसल उस दरिंदे ने दुष्कर्म के बाद मासूम का बेरहमी से पहले गला घोंटा उसके बाद मासूम को पत्थर पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। जब उसे समझ नहीं आया की शव को कहाँ ठिकाने लगाना है तो उसने पहाड़ी इ बच्ची को नीचे फेक दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मासूम के शरीर पर बेहिसाब चोटों के निशान हैं। बताया जा रहा है कि इस दरिंदे ने अपनी दरिंदगी दिखाने की पहले भी कोशिश की है। दरअसल आरोपित पहले भी दो घरों में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका था, लेकिन तब ग्रामीणों ने उसे माफ कर दिया। जिससे गलत कार्य करने के लिए उसकी हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गई। इसके बाद सोमवार को आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सारा सच उगला। शनिवार को पिनगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाला 30 साल के हरीचंद जो मासूम के घर के पड़ोस में रहने वाला था उसने साढ़े तीन साल की बच्ची को दुकान से चिप्स दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर पहाड़ी पर ले गया । उसके बाद वहां जाकर शराब पी और बच्ची के साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया। उसके बाद मसूम की बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपी ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास अपने नौ साल के गूंगे भाई के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची को दुकान से चिप्स दिलाने के बहाने उठा लिया। वहीं 200 मीटर दूर पहाड़ी पर ले गया। उस दौरान बच्ची खून से लथपथ हो गई थी। किसी को पता न चले, इसके लिए शव को मिटाने के मकसद से पहाड़ी से नीचे एक गड्ढे में फेंक दिया। कोई उस पर शक न करे इसके लिए वो बच्ची के माता पिता के घर गया। आरोपित भी बच्ची को ढूंढने के लिए स्वजन के साथ लग गया ताकि किसी को शक ना हो । वहीं रात के 11 बजे बच्ची का शव पहाड़ी के एक गड्ढे में पत्थर की शिला पर पड़ा मिला। उसके बाद ही गाँव वालों का सीधा आरोपी पर गया।
CM Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी का चंडीगढ़ दौरा, प्रधानमंत्री से मुलाकात और महत्वपूर्ण बैठक की योजना