होम / Ambala News: अंबाला के कमल विहार में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत, घर के अंदर मिली लाशें

Ambala News: अंबाला के कमल विहार में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत, घर के अंदर मिली लाशें

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Ambala News: हरियाणा के अंबाला शहर के कमल विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी की लाशें उनके घर के अंदर मिली हैं। मृतकों की पहचान संजय जोशी और पारुल जोशी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामले को हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है।

घर के अंदर मिली लाशें

पारुल के परिवार वालों ने बताया कि वे कल शाम से उसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आज सुबह जब परिजन उनके घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। जब उन्होंने दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया, तो बेडरूम में पारुल की लाश और घर के हॉल में संजय का शव पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि घर के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। अंबाला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल भेजा गया है और पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द इस रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

Faridabad News: दिव्यांग महिला से दरिंदगी के बाद हत्या करने वाले को मौत की सजा

Haryana News: रहस्यमय हालात में कैथल के युवक की बेलारूस में मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT