India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा में लगातार अपराध और अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक ओर मामला कलानौर थाना क्षेत्र से सामने आया है । दरअसल, यहां से दो युवतियों को छेड़ने और अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें सोमवार सुबह कलानौर गुढ़ान रोड पर दो युवकों ने सरेआम युवतियों के साथ सरेआम बदतमीजी की, बताया जा रहा है कि उस दौरान युवतियां लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थीं। इसी दौरान मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता भी की।
Haryana : सोनीपत में शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारी गोली, एक आरोपी कब्जे में
केवल इतना ही नहीं जब युक्तियों ने इस घटना का विरोध किया तो विरोध करने पर युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश भी की। यह देख कर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। जैसे ही भीड़ इक्ट्ठा हुई तो ये देख युवक छात्राओं को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवक काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहे हैं। निगाना स्कूल में साथ पढ़ई करने के दौरान भी ये छेड़छाड़ कर चुके हैं। इस मामले में पंचायत तौर पर माफीनामा हुआ था। इसके बाद भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं। वहीं सोमवार सुबह करीब 8 बजे आरोपी ने पाकस्मा निवासी अपने दोस्त के साथ गुढ़ान रोड पर पीछा किया और अपहरण का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह 7.1…