होम / Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में जांच तेज, मुंबई CBI टीम पहुंची कैथल, शूटर गुरमेल की जुटा रही जानकारी

Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में जांच तेज, मुंबई CBI टीम पहुंची कैथल, शूटर गुरमेल की जुटा रही जानकारी

• LAST UPDATED : October 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Siddiqui Murder: जीशान अख्तर पर पंजाब में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, और पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जीशान ने कैथल में छिपकर समय बिताया। इस दौरान वह जिले के विभिन्न स्थानों पर आराम से घूमता रहा, जिससे पुलिस और गुप्तचर विभाग को इसकी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं मिली।

CBI की 2 टीमें पहुंची कैथल

हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच की दो टीमें कैथल पहुंची हैं। इन टीमों में 15 सदस्य, जिनमें दो इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, ने अब तक तीन से अधिक युवाओं से पूछताछ की है। इनमें से दो युवक, शिव कुमार और अरुण, गुरमेल गांव से हैं, जबकि एक शहर निवासी दीपक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये टीमें जीशान अख्तर और उसके सहयोगियों के बीच संभावित लिंक को तलाश रही हैं, ताकि फरार चल रहे जीशान को जल्दी पकड़ा जा सके।

Haryana Politics: मंत्री पद से हुए दरकिनार, क्या इस पद पर बना पाएंगे जगह? बीजेपी की स्पीकर लॉबिंग शुरू

सूत्रों के मुताबिक, जीशान अख्तर कैथल के युवाओं को गैंगस्टरों के लिए स्लीपर सेल बनाने के लिए टारगेट कर रहा था। जिले में लगभग एक दर्जन युवा उसके संपर्क में थे, जिनमें से अधिकांश का आपराधिक रिकॉर्ड है। यह स्थिति पुलिस के लिए चिंताजनक है, क्योंकि ऐसे युवाओं की मदद से वह फिर से संगठित हो सकता है।

पुलिस की जांच तेज

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है, ताकि जीशान अख्तर को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके और उसके नेटवर्क को तोड़ा जा सके। इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि कैसे गैंगस्टर युवा समुदाय में अपनी जड़ें फैला रहे हैं, और पुलिस के लिए यह एक बड़ा चुनौती बन गया है।

SDM Gunman Death : जींद में ऐसे हुई एसडीएम के गनमैन की मौत, सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT