होम / Ballabhgarh School: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने वसूली 6 लाख की फीस, फिर हुआ फरार, मचा बवाल

Ballabhgarh School: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने वसूली 6 लाख की फीस, फिर हुआ फरार, मचा बवाल

• LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ballabhgarh School: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं की बोर्ड परीक्षा फीस जमा नहीं की है, जिससे करीब 600 छात्राओं की परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, स्कूल की सभी छात्राओं ने अपनी परीक्षा फीस समय से भर दी थी, जो प्रति छात्रा 1200 रुपए थी। कुल मिलाकर स्कूल की फीस लगभग 4 लाख 57 हजार 100 रुपए थी। लेकिन प्रिंसिपल द्वारा यह राशि तीन दिन तक हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा नहीं कराई गई, जिसके कारण अब इस पर जुर्माना लगकर यह रकम 6 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

Parmatmanand Maharaj: ‘घटोगे तो कटोगे’, अब धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से संतों ने दिया नया नारा, जानें क्यों बोली यह बात

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रिंसिपल छत्रपाल पिछले तीन दिनों से बिना किसी सूचना के फरार हैं और उनके सभी संपर्क नंबर भी बंद हो गए हैं। इस कारण स्कूल के शिक्षक परेशान हैं और वे इस मामले को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। विद्यालय की इंचार्ज टीचर पुष्पा ने बताया कि बच्चों की परीक्षा में कोई रुकावट नहीं आएगी, हालांकि इस स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।

प्रिंसिपल के खिलाफ हो रही कार्रवाई

हरियाणा शिक्षा बोर्ड और जिले के शिक्षा अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा और उन्हें परीक्षा में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही, अगर परीक्षा फीस जमा करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो बोर्ड इस पर जल्द समाधान निकालेगा। यह मामला शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जिम्मेदारी की कमी को उजागर करता है, जिसके चलते छात्राओं का भविष्य संकट में पड़ा है।

Kurukshetra Gita Jayanti : विश्वभर के 1 करोड़ 50 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता का पाठ, महोत्सव के साथ जुड़ा एक और नया अध्याय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT