India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ballabhgarh School: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं की बोर्ड परीक्षा फीस जमा नहीं की है, जिससे करीब 600 छात्राओं की परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की सभी छात्राओं ने अपनी परीक्षा फीस समय से भर दी थी, जो प्रति छात्रा 1200 रुपए थी। कुल मिलाकर स्कूल की फीस लगभग 4 लाख 57 हजार 100 रुपए थी। लेकिन प्रिंसिपल द्वारा यह राशि तीन दिन तक हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा नहीं कराई गई, जिसके कारण अब इस पर जुर्माना लगकर यह रकम 6 लाख से ऊपर पहुंच गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रिंसिपल छत्रपाल पिछले तीन दिनों से बिना किसी सूचना के फरार हैं और उनके सभी संपर्क नंबर भी बंद हो गए हैं। इस कारण स्कूल के शिक्षक परेशान हैं और वे इस मामले को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। विद्यालय की इंचार्ज टीचर पुष्पा ने बताया कि बच्चों की परीक्षा में कोई रुकावट नहीं आएगी, हालांकि इस स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड और जिले के शिक्षा अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा और उन्हें परीक्षा में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही, अगर परीक्षा फीस जमा करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो बोर्ड इस पर जल्द समाधान निकालेगा। यह मामला शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जिम्मेदारी की कमी को उजागर करता है, जिसके चलते छात्राओं का भविष्य संकट में पड़ा है।
हरियाणा में तीन दिन से किसान आंदोलन शांत था। उसके पीछे का कारण ये था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest 2.0 : 13 फरवरी से शंभू-खनौरी बॉर्डर पर…
बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना ने सबका ध्यान खींचा। 34 साल के एआई इंजीनियर अतुल…
तथ्यान्वेषण समिति द्वारा नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद फैसला India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बढ़ता गैंगस्टर्स का कहर लोगों के लिए ख़तरा बनकर उभर रहा है। वहीँ…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल,…