India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Rewari Crime News : रेवाड़ी के पोसवाल चौक स्थित एक समारोह स्थल में विवाह के दौरान कुछ बाराती पिस्तौल लेकर पहुंचे। इस संबंध में समारोह स्थल के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पिस्तौल लेकर पहुंचे लोग बाहर निकल गए। जानकारी मुताबिक विकास नगर के सुरेश कुमार ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसने अपने भाई रमेश, सुरेन्द्र व कमल के साथ मिलकर शहर के पोसवाल चौक पर समारोह स्थल चलाते हैं।
कोनसीवास के ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनका समारोह स्थल बुक किया था। बुक करते समय उन्होंने सभी शर्तें बता दी थी, बावजूद इसके शादी के दौरान अनेक बारातियों के पास पिस्तौल थी, जिसे लेकर हमने ईश्वर को समझा दिया था कि नियम के अनुसार पिस्तौल लेकर कोई भी युवक समारोह में शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन उसने व बारातियों ने उसकी नहीं सुनी। जिससे समारोह में शामिल लोगों में भय का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार वहीं समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पाया कि 20 से 25 लोग पिस्तौल लेकर आए थे। चेक करने पर कुछ लोगों के पास ही लाइसेंस थे। सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दूल्हा आकाश आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उस पर अनेक मामले दर्ज हैं। समारोह बुक करते समय ईश्वर ने यह सब नहीं बताया। शादी में शामिल हुए लोगों ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करके भय का माहौल पैदा किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sirsa News : सिरसा में स्कूल के शौचालय की गिरी दीवार, नीचे दबने से एक छात्र की मौत
Jind School Van Accident : जींद में पलटी स्कूल वैन, स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे थे सवार
आज से नए साल का आगाज हो चुका है। लेकिन हरियाणा के कई जिलों में…
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने बैंकर्ज के साथ की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News : जीटी रोड पर गांव करहंस के निकट मोटरसाइकिल…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), BKU Leader Ratanman : अगर समय रहते केंद्र सरकार…
अप्रैल से दिसंबर तक 35 एफआईआर की दर्ज, 61 लाख 47 हजार 664 रुपए का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Rules : बुधवार 1 जनवरी से नया साल 2025 की…