India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Blast: दो दिन पहले ही पंजाब के चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक कोठी पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। कोठी के अंदर ग्रेनेड फेंका किया, जिससे जोरदार धमाका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल शरू कर दी। लेकिन अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 से एक घर में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया है । जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान अमृतसर ग्रामीण के पासिया गांव के रोहन मसीह के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि उसके पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
इस ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को दबोचने में पूँछब पोल्स कामियाब रही। आपको बता दें, पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से दी। दरअसल, डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा “अमृतसर ग्रामीण के थाना रामदास के गांव पासिया निवासी रोहन मसीह को गिरफ्तार करने और अन्य आरोपियों की पहचान करने के साथ ही मामला सुलझ गया है।
मसीह उन दो आरोपियों में से एक था, जिन्होंने बुधवार शाम चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में घर पर कथित तौर पर ग्रेनेड फेंका था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह दूसरे आरोपी के साथ जम्मू-कश्मीर में बढ़ई का काम करता था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने कहा, “पूरी साजिश का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर आगे की जांच की जा रही है।” उन्होंने कहा कि आरोपी अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (#एसएसओसी) की हिरासत में है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…