क्राइम

Haryana Police: हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी गिरफ्तार, कई अवैध पिस्तौल बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: रोहतक में सीआईए-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार देर रात पुलिस ने गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया के साथी साहिल डीघल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, साहिल डीघल के पास से आठ अवैध पिस्तौल और एक काली फार्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

यह गिरफ्तारी एक सूचना के आधार पर की गई। सीआईए-2 को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी साहिल डीघल दिल्ली बाईपास के पास काली फार्च्यूनर में सवार होकर आ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रोका, लेकिन साहिल ने गाड़ी से भागने की कोशिश की। इस दौरान सीआईए और पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने मिलकर साहिल को घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

CM Nayab Saini: ‘DSC समाज की पगड़ी को अपने मंदिर के पास रखेंगे’, जींद में ऐसा क्यों बोले CM सैनी

गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने चालक की सीट के पीछे एक पिट्ठू बैग पाया, जिसमें आठ अवैध पिस्तौल और 24 कारतूस थे। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि साहिल डीघल पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी से गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया के गिरोह को करारा झटका लगा है।

पुलिस की कार्रवाई जारी है

गैंगस्टर और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है, ताकि क्षेत्र में अपराध पर काबू पाया जा सके और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

Rewari Crime News: रेवाड़ी में पुलिस के घर की चोरी, हाथ लगी मोटी रकम और सोना-चांदी

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts