होम / Road Accident In Jind : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौत

Road Accident In Jind : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 19, 2024
  • फैक्टरी में डयूटी कर बाइक पर लौट रहा था घर, नए बाइपास पर हुआ हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Road Accident In Jind : नया बस अड्डा के निकट बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गतौली निवासी बिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा जितेंद्र गांव बराहखुर्द फैक्टरी में काम करता था। जो हर राज की तरह घर से डयूटी पर गया था।

Road Accident In Jind : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी

देर शाम को वह बाइक पर डयूटी से घर लौट रहा था। जब वह गांव पिंडारा पुल से निकलते नए बाइपास पर चढ़ा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। जिस पर राहगीरों ने उसके बेटे जितेंद्र को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, पिकअप सवार अध्यापिका घायल

गांव गांगोली निवासी आशा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्कूटी पर सवार होकर डयूटी पर स्कूल में जा रही थी। गांव कालवा के निकट तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आशा रानी की शिकायत पर फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Illegal Raw Liquor : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Incident : 2 बच्चियां कढ़ाही में गिरी, एक ने तोड़ा दम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT