India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Crime News: हरियाणा में बढ़ता अपराध तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 4 महीने पहले हुई बाउंसर की ह्त्या के मामले में अब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने चार महीने पहले एक बाउंसर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को धड़-दबोचा है। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने अपनी गलती को कबूल लिया है। वहीं उन्हने यह भी कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
Haryana Crime: दिवाली के त्यौहार पर ऐसा कदम क्यों? बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह घटना 28 जून को हुई थी, दरअसल इस ही दिन बदमाशों ने 25 वर्षीय अनुज को बाइक पर सवार होकर गोली मार दी थी और वहां से फरार हो गए थे। आपको बता दें बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक सोची समझी साजिश रची थी। दरअसल, हमलावर खाने और किराने का सामान पहुंचाने वाले एजेंटों के भेष में थे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसमें हमलावरों को अनुज का पीछा करते हुए और उस पर कई राउंड फायर करते हुए देखा गया था।
उल्लूओं की मांग से दिवाली का क्या है संबंध!
पुलिस के गिरफ्तारी करने के बाद उनकी पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है । पुलिस का कहना है कि विक्रम पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है, जबकि दलबीर और भाटी चोरी के मामलों में जेल में रहे हैं। तीनों बदमाश पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं। इस दौरान डीएसपी ने बताया कि घटना से करीब दो महीने पहले अनुज और विक्रम के बीच झगड़ा हुआ था। बाद में विक्रम ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।विक्रम पहले भी आर्म्स एक्ट सहित आठ मामलों में 21 महीने जेल की सजा काट चुका है।
Lakhwinder Aulakh : मजबूरी में किसान, किसी का दिल नहीं करता… : ये बोले किसान नेता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…