होम / Broken Marriage: मासूम बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई! परिजन करा रहे थे विवाह, फिर ऐसे लौटाई बारात

Broken Marriage: मासूम बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई! परिजन करा रहे थे विवाह, फिर ऐसे लौटाई बारात

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Broken Marriage: हरियाणा के जींद में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने बुधवार को एक नाबालिग को शादी के बंधन में बंधने से बचा लिया। टीम ने न केवल विवाह को रोक दिया, बल्कि नाबालिग के परिजनों को बाल विवाह अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। परिजनों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी बेटी का विवाह अब केवल उसकी बालिग होने पर ही कराएंगे। इसके बाद बरात, बिना दुल्हन के, वापस लौट गई।

अधिकारी ने बताया

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गांव में नाबालिग की शादी का आयोजन किया जा रहा है। बरात फतेहाबाद जिले से आई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, नीलम और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

Haryana Assembly Elections: BJP में बगावत का माहौल जारी, सुमेर सिंह तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

टीम ने बालिका के परिवार से उसकी उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे। शुरू में परिजनों ने टालमटोल की, लेकिन जब स्थानीय व्यक्तियों को बुलाया गया, तो एक घंटे बाद उन्होंने कागजात दिखाए। जांच के दौरान पता चला कि बालिका की उम्र 17 वर्ष है, जबकि दूल्हा बालिग था।

बाल विवाह के खिलाफ अभियान

इस घटना ने बाल विवाह के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान को एक बार फिर मजबूती दी है और नाबालिगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में नहीं थम रहा मानसून, IMD ने 20 जिलों में जारी किया अलर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT