India News Haryana (इंडिया न्यूज), Broken Marriage: हरियाणा के जींद में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने बुधवार को एक नाबालिग को शादी के बंधन में बंधने से बचा लिया। टीम ने न केवल विवाह को रोक दिया, बल्कि नाबालिग के परिजनों को बाल विवाह अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। परिजनों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी बेटी का विवाह अब केवल उसकी बालिग होने पर ही कराएंगे। इसके बाद बरात, बिना दुल्हन के, वापस लौट गई।
बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गांव में नाबालिग की शादी का आयोजन किया जा रहा है। बरात फतेहाबाद जिले से आई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, नीलम और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
टीम ने बालिका के परिवार से उसकी उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे। शुरू में परिजनों ने टालमटोल की, लेकिन जब स्थानीय व्यक्तियों को बुलाया गया, तो एक घंटे बाद उन्होंने कागजात दिखाए। जांच के दौरान पता चला कि बालिका की उम्र 17 वर्ष है, जबकि दूल्हा बालिग था।
इस घटना ने बाल विवाह के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान को एक बार फिर मजबूती दी है और नाबालिगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…