होम / Jind: घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, कुछ समय पहले बेटे ने किया था प्रेम विवाह, जानिए पूरा मामला

Jind: घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, कुछ समय पहले बेटे ने किया था प्रेम विवाह, जानिए पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : December 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind: हरियाणा में दिन प्रति दिन बड़े अपराध लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। दिनदहाड़े फायरिंग होना हरियाणा में आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। दरअसल, समालखा के नामूंडा गांव में एक व्यक्ति पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । बताया जा रहा है कि एक गोली व्यक्ति के कंधे में लगी। बाकी गोलियां इधर उधर जा गिरीं। राहत की खबर ये है कि व्यक्ति की जान बाल-बाल बची। बताया जा रहा है घटना के बाद उसे पानीपत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया गया। फायरिंग की सूचना पर समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से गोलियों के चार खोल बरामद किए गए हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

  • प्रेम विवाह से जुड़ा मामला
  • फायरिंग कर आरोपी हुए फरार

Pakistan: अमेरिका से भर रहा पाकिस्तान अपनी झोली! ट्रम्प के आने से पहले सच आया सामने, भड़के विवेक रामास्वामी

प्रेम विवाह से जुड़ा मामला

दरअसल, नामूंडा गांव निवासी सुरेश के बेटे दीपक ने कुछ समय पहले ही अपनी पसंद से शादी की थी जिसके बाद से ही सारा विवाद पैदा हुआ। प्रेम विवाह के चलते सुरेश का लड़की पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था। दीपक अब घर नहीं रहता। वहीं रविवार शाम को सुरेश अपने भतीजे रोहित और बेटी तानिया के साथ अपने घर पर मौजूद था। वहीं देर शाम लगभग साढ़े सात बजे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक युवक मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा। तो दूसरा गेट खोलकर सीधा अंदर मकान में घुसता चला गया और बेड पर बैठे सुरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली । बताया जा रहा है कि उस पर चार गोलियां चलाई गई। एक गोली उसके कंधे में लगी।

Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग

फायरिंग कर आरोपी हुए फरार

वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिस्तौल लहराते हुए घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के बाद जैसे तैसे परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर इस घटना की सूचना दी और घायल सुरेश को पानीपत निजी अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलते ही समालखा पुलिस थाना प्रभारी नीरज कुमार व सीआईए की दो टीमें मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Vikrant Massey: ‘2025 में आखिरी बार…, बड़े पर्दे के इस ब्लॉकबस्टर हीरो ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, कर दिया बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT