India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind: हरियाणा में दिन प्रति दिन बड़े अपराध लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। दिनदहाड़े फायरिंग होना हरियाणा में आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। दरअसल, समालखा के नामूंडा गांव में एक व्यक्ति पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । बताया जा रहा है कि एक गोली व्यक्ति के कंधे में लगी। बाकी गोलियां इधर उधर जा गिरीं। राहत की खबर ये है कि व्यक्ति की जान बाल-बाल बची। बताया जा रहा है घटना के बाद उसे पानीपत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया गया। फायरिंग की सूचना पर समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से गोलियों के चार खोल बरामद किए गए हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, नामूंडा गांव निवासी सुरेश के बेटे दीपक ने कुछ समय पहले ही अपनी पसंद से शादी की थी जिसके बाद से ही सारा विवाद पैदा हुआ। प्रेम विवाह के चलते सुरेश का लड़की पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था। दीपक अब घर नहीं रहता। वहीं रविवार शाम को सुरेश अपने भतीजे रोहित और बेटी तानिया के साथ अपने घर पर मौजूद था। वहीं देर शाम लगभग साढ़े सात बजे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक युवक मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा। तो दूसरा गेट खोलकर सीधा अंदर मकान में घुसता चला गया और बेड पर बैठे सुरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली । बताया जा रहा है कि उस पर चार गोलियां चलाई गई। एक गोली उसके कंधे में लगी।
Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग
वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिस्तौल लहराते हुए घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के बाद जैसे तैसे परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर इस घटना की सूचना दी और घायल सुरेश को पानीपत निजी अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलते ही समालखा पुलिस थाना प्रभारी नीरज कुमार व सीआईए की दो टीमें मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
दस चोरी की बाइक बरामद, शहर तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था तीन सदस्यीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भाजपा के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं…
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…