होम / Kurukshetra Accident : कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत,  23 सवारियां जख़्मी 

Kurukshetra Accident : कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत,  23 सवारियां जख़्मी 

• LAST UPDATED : August 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Accident : कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर खानपुर कोलियां के नजदीक एक रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। वहीं इस भीषण हादसे में जहां बस चालक की मौत हो गई, वहीं बस में सवार एक आठ साल का बच्चा और चार महिलाओं समेत 23 सवारियों को चोटे आई। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र कुमार (47) निवासी बयानपुर जिला सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनीपत डिपो की बस सुबह दिल्ली से लुधियाना पंजाब के लिए चली थी और बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थीं।

Kurukshetra Accident : ट्रक चालक ने अचानक बीच रोड ब्रेक लगा दिए

दोपहर करीब 1:30 बजे बस खानपुर कोलियां के नजदीक पहुंची तो बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक बीच रोड ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते उसके पीछे आ रही रोडवेज की बस उससे टकरा गई। पुलिस ने बस और ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए शहर के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने बस चालक नरेंद्र की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Panipat News : पेड़ पर फंदे से लटका मिला नौ साल के बच्चे का शव 

Sonipat Crime : घर से बुलाकर दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT