India News Haryana (इंडिया न्यूज), CA Office: हरियाणा के करनाल में अर्बन एस्टेट सेक्टर-12 में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने दफ्तर से लगभग 30 से 31 लाख रुपये नकद चुरा लिए, जो कि विभिन्न क्लाइंट्स द्वारा इनकम टैक्स और जीएसटी के लिए जमा किए गए थे। चोरों ने न केवल पैसे चुराए, बल्कि दफ्तर के कैमरा सिस्टम की डीवीआर और सर्वर रूम से नेटवर्किंग स्विचेस भी अपने साथ ले गए।
फर्म के पार्टनर, विनय गोयल, ने बताया कि उन्होंने सोमवार शाम को 5:30 बजे दफ्तर बंद किया और वहां से चले गए। मंगलवार सुबह, जब दफ्तर के ब्वॉय संजय कुमार ने दफ्तर खोलने की कोशिश की, तो उसे मेन गेट के दोनों दरवाजे टूटे हुए मिले। जब विनय गोयल दफ्तर पहुंचे और जांच की, तो पाया कि वहां से बड़ी मात्रा में नकद गायब था।
विनय गोयल ने इस चोरी के पीछे मौजूदा या पूर्व स्टाफ की मिलीभगत का शक जताया है। उनका मानना है कि यह चोरी किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से हुई है। उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी है, जिसके आधार पर सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस वारदात ने करनाल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों से बचा जा सके। जांच के दौरान अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे मामला और जटिल हो गया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…