India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ चोर ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जो हैरान कर देने वाली है। सोनीपत के मुरथल और गन्नौर में शातिर चोर के हाथ काफी मोटी रकम लगी। ये खबर उनके लिए है जो अक्सर ढाबे की पार्किंग में कार खड़ी कर देते हैं और बेफिक्र होकर खाना खाने खाने के लिए चले जाते हैं। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि नेशनल हाईवे 44 पर चोर ने कार का शीशा तोड़कर नकदी और जेवरात निकाल लिए और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। चोर ने इस दौरान शीशे भी तोड़े और किसी को खबर भी नहीं लगी।
मुरथल और गन्नौर थाना अंतर्गत आने वाले झिलमिल और उत्सव ढाबा पर खड़ी दो कारों से नकदी और जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल, चोरों की ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वाहन से यात्रा कर रहे लोग आम तौर पर ढाबे पर पराठा खाना के लिए ठहरते हैं। इस दौरान दो कार में सवार लोग भी झिलमिल और उत्सव ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। जैसे ही चोरों ने मौका देखा वैसे ही कार के शीशे तोड़कर भरी नकदी और जेवर लूट लिए और वहां से फरार हो गए ।
इस दौरान सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मुरथल के झिलमिल ढाबा और गन्नौर के उत्सव ढाबा पर खड़ी कार के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। चोर कार के अंदर से नकदी और जेवरात चुराए हैं। दोनों थानों की पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। उन्होंने दावा किया कि शातिर चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।