होम / Sonipat: ढाबे की पार्किंग में खड़ी थी कार, शीशे तोड़कर निकल लिए गहने और नकदी, CCTV में कैद हुआ चोर

Sonipat: ढाबे की पार्किंग में खड़ी थी कार, शीशे तोड़कर निकल लिए गहने और नकदी, CCTV में कैद हुआ चोर

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ चोर ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जो हैरान कर देने वाली है। सोनीपत के मुरथल और गन्नौर में शातिर चोर के हाथ काफी मोटी रकम लगी। ये खबर उनके लिए है जो अक्सर ढाबे की पार्किंग में कार खड़ी कर देते हैं और बेफिक्र होकर खाना खाने खाने के लिए चले जाते हैं। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि नेशनल हाईवे 44 पर चोर ने कार का शीशा तोड़कर नकदी और जेवरात निकाल लिए और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। चोर ने इस दौरान शीशे भी तोड़े और किसी को खबर भी नहीं लगी।

  • CCTV में वारदात हुई कैद
  • पुलिस प्रवक्ता ने दी घटना की जानकारी

America: बिल्ली को मारकर कच्चा चबा गई महिला, ऐसी क्रूरता आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी, जानकर रह जाएंगे हैरान

CCTV में वारदात हुई कैद

मुरथल और गन्नौर थाना अंतर्गत आने वाले झिलमिल और उत्सव ढाबा पर खड़ी दो कारों से नकदी और जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल, चोरों की ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वाहन से यात्रा कर रहे लोग आम तौर पर ढाबे पर पराठा खाना के लिए ठहरते हैं। इस दौरान दो कार में सवार लोग भी झिलमिल और उत्सव ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। जैसे ही चोरों ने मौका देखा वैसे ही कार के शीशे तोड़कर भरी नकदी और जेवर लूट लिए और वहां से फरार हो गए ।

Brahmakumaris Kurukshetra ने मेडिटेशन और प्रदर्शनी द्वारा आमजन को दिया अध्यात्म के गहरे रहस्यों को जानने का मौका

पुलिस प्रवक्ता ने दी घटना की जानकारी

इस दौरान सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मुरथल के झिलमिल ढाबा और गन्नौर के उत्सव ढाबा पर खड़ी कार के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। चोर कार के अंदर से नकदी और जेवरात चुराए हैं। दोनों थानों की पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। उन्होंने दावा किया कि शातिर चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Jind Accident News : साइकिल सवार कार चालक ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत, वारदात को अंजाम दे फरार हुआ आरोपी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT