होम / Chandigarh News: सेना अधिकारी के घर में डाला डाका, चोरों के हाथ लगी भारी रकम और आभूषण

Chandigarh News: सेना अधिकारी के घर में डाला डाका, चोरों के हाथ लगी भारी रकम और आभूषण

• LAST UPDATED : October 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh News: दरअसल चंडीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ रहे है जो आपको हैरान होने पर मजबूर कर देगा। दरअसल चोरों ने इस बार बड़ा हाथ मारते हुए एक सैन्य अधिकारी के घर पर डाका दाल लिया है। दरअसल ये खबर चंडीगढ़ सेक्टर 19 की है । यहाँ एक सैन्य अधिकारी के बंद घर में चोरों ने धावा बोल दिया और करीब एक लाख रुपये के कीमती जेवरात और भारी नकदी चोरी कर ली। इस घंटा के बाद इलाके में डर बैठ गया। इलाके के लोग हैरान है कि एक सेना अधिकारी के घर से चोरी कैसे हो गई। वो लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि उन चोरो की हिम्मत की दात देनी पड़ेगी।

  • सेना अधिकारी का सामने आया बड़ा बयान
  • कंवर ने बयान में क्या लिखा?

Haryana New Goverment: कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, बल्कि…’, नवनियुक्त मंत्री ने विपक्षी पार्टी को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

सेना अधिकारी का सामने आया बड़ा बयान

दरअसल इस घटना की जानकारी बुधवार को हुई। इस घटना की सुचना सेना अधिकारी तक तब पहुंची जब पड़ोसी ने परिवार को चोरी की सूचना दी। इस दौरान पुलिस को सेना अधिकारी के पिता राज कंवर ने सतर्क किया, जो हरियाणा सचिवालय से उप सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे साथ ही शिकायत भी दर्ज कराई। कंवर की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत एफआईआर दर्ज की।

Haryana New Goverment: कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, बल्कि…’, नवनियुक्त मंत्री ने विपक्षी पार्टी को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

कंवर ने बयान में क्या लिखा?

इस घटना के बाद अपने लिखित बयान में कंवर ने बताया कि उनके बेटे कुलबीर सिंह और बहू प्रीति पिछले छह सप्ताह से घर से बाहर हैं।उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने घर में घुसने के लिए कुंडी/ताला काट दिया और बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके अलावा, 2.5 किलो वजन के चांदी के सिक्के और एसी यूनिट, नल और गैस स्टोव के पुर्जे समेत घरेलू सामान भी चोरी हो गए।

Haryana Goverment: हरियाणा में छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी! महम क्षेत्र से रोहतक के लिए चलेंगी Roadways की 20 बसें, जानिए टाइमिंग और रूट