होम / Panchkula: नकली पुलिस बनकर 4 युवक पहुंचे कबाड़ी के पास, 35 हजार लेकर हुए फरार

Panchkula: नकली पुलिस बनकर 4 युवक पहुंचे कबाड़ी के पास, 35 हजार लेकर हुए फरार

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंचकूला सेक्टर 11 का रहने वाला नरेश कबाड़ी दुकानदार से नकली पुलिस बनकर  35 हजार की ठगी करके फरार हो गया। आपको बता दे, चारों  पुलिसवालों ने पहले कबाड़ी से पांच लाख की डिमांड की। कबाड़ी के पास रुपये नहीं मिलने पर गल्ले में रखे 35 हजार लेकर चारों आरोपी फरार हो गए। पीड़ित के शिकायत पर सेक्टर 10 पुलिस चौकी ने रिपोर्ट दर्ज करके चारों आरोपियों को धड़ दबोचा है।

  • अधिकारी ने घटना की दी जानकारी
  • दुकानदार को आरोपियों पर हुआ शक

Arvind Sharma : विदेशों में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पाद, बोले- प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम

अधिकारी ने घटना की दी जानकारी

इस घटना के बाद जांच अधिकारी गुरपल  ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर को सेक्टर 11 में कबाड़ी दुकानदार नरेश अरोड़ा के पास आई-20 कार से चार युवक आते हैं और खुद को चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हैं। इस दौरान आरोपी ने दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि चोरी का सामना खरीदने की खिलाफ  शिकायत मिली है। इस दौरान दुकानदार से नकली पुलिस वालों ने पांच लाख की डिमांड की थी। दुकानदार के पास तत्काल पांच लाख नहीं मिले तो दुकानदार ने 25 हजार नगद और 10 हजार ऑनलाइन दे दिए। उसके बाद चारों कारमें सवार होकर फरार हो गए।

Hisar News: हिसार में हुआ भयंकर सड़क हादसा, निजी बस ने स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

दुकानदार को आरोपियों पर हुआ शक

दुकानदार नरेश अरोड़ा ने बताया कि पुलिस वालों के ऊपर शक होने पर ठगी शिकायत पुलिस को दी। चंडीगढ़ पुलिस के नाम पर 35 हजार ले गए थे। और तुरंत पुलिस ने मामला दर्ज करके चारो को सिर्फ दो घण्टे में गिरफ्तार किया। आरोपीयो को जब पुलिस ने मनसा देवी सिथित जीएच 12 में रेड की गई। तो पुलिस को देखकर एक तो बेड के अंदर छुप गया। और बाकी के तीन पानी वाली टंकी में छलांग लगाकर छुप गए। पर पुलिस ने फ्लेट के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसकर चारो को गिरफ्तार कर लिया।

Haryana Farmers: किसानों के आए अच्छे दिन, बारिश से हो रहा बेहिसाब फायदा, अन्नदाताओं ने की खुशी जाहिर