India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंचकूला सेक्टर 11 का रहने वाला नरेश कबाड़ी दुकानदार से नकली पुलिस बनकर 35 हजार की ठगी करके फरार हो गया। आपको बता दे, चारों पुलिसवालों ने पहले कबाड़ी से पांच लाख की डिमांड की। कबाड़ी के पास रुपये नहीं मिलने पर गल्ले में रखे 35 हजार लेकर चारों आरोपी फरार हो गए। पीड़ित के शिकायत पर सेक्टर 10 पुलिस चौकी ने रिपोर्ट दर्ज करके चारों आरोपियों को धड़ दबोचा है।
इस घटना के बाद जांच अधिकारी गुरपल ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर को सेक्टर 11 में कबाड़ी दुकानदार नरेश अरोड़ा के पास आई-20 कार से चार युवक आते हैं और खुद को चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हैं। इस दौरान आरोपी ने दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि चोरी का सामना खरीदने की खिलाफ शिकायत मिली है। इस दौरान दुकानदार से नकली पुलिस वालों ने पांच लाख की डिमांड की थी। दुकानदार के पास तत्काल पांच लाख नहीं मिले तो दुकानदार ने 25 हजार नगद और 10 हजार ऑनलाइन दे दिए। उसके बाद चारों कारमें सवार होकर फरार हो गए।
दुकानदार नरेश अरोड़ा ने बताया कि पुलिस वालों के ऊपर शक होने पर ठगी शिकायत पुलिस को दी। चंडीगढ़ पुलिस के नाम पर 35 हजार ले गए थे। और तुरंत पुलिस ने मामला दर्ज करके चारो को सिर्फ दो घण्टे में गिरफ्तार किया। आरोपीयो को जब पुलिस ने मनसा देवी सिथित जीएच 12 में रेड की गई। तो पुलिस को देखकर एक तो बेड के अंदर छुप गया। और बाकी के तीन पानी वाली टंकी में छलांग लगाकर छुप गए। पर पुलिस ने फ्लेट के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसकर चारो को गिरफ्तार कर लिया।
Haryana Farmers: किसानों के आए अच्छे दिन, बारिश से हो रहा बेहिसाब फायदा, अन्नदाताओं ने की खुशी जाहिर
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…