होम / Child Lifting Racket: बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश, करवाते थे ऐसे काम, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Child Lifting Racket: बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश, करवाते थे ऐसे काम, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Child Lifting Racket: गुरुग्राम में मंगलवार की शाम एक पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी मासूम को खेलते समय एक अज्ञात महिला ने उठा लिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत दो विशेष टीमों का गठन किया और जांच शुरू की।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और संदिग्धों के सेक्टर 52 में मौजूद होने की सूचना मिलने पर देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया और अपहृत बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वर्षा (27), आशा उर्फ सपना (23) और मुकेश (27) के रूप में हुई।

Haryana Weather Update: हरियाणा में नहीं थम रहा मानसून, IMD ने 20 जिलों में जारी किया अलर्ट

पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं मंगलवार को बेहरामपुर गांव में बच्चे का अपहरण करने आई थीं। वर्षा ने बच्चे को उठाकर घाटा गांव ले जाने का काम किया। वहां से मुकेश और सपना बच्चे को एक किराए के कमरे में ले गए, जहां उनकी योजना उसे बिहार ले जाकर सड़कों पर भीख मंगवाने की थी। पुलिस ने समय रहते बच्चे को बचा लिया और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस ने मामले में बताया

गुरुग्राम में इस बच्चा चोर गिरोह का खुलासा होने से शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ऐसे मामलों में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए और समाज के सभी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

Broken Marriage: मासूम बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई! परिजन करा रहे थे विवाह, फिर ऐसे लौटाई बारात