child marriage
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Nuh News: भारत में कई लंबे समय से नाबालिग बच्चियां बाल विवाह का शिकार बन रही हैं। जिसके चलते आज भी कही न कही ये रीत बरकरार है। ऐसा ही एक मामला नूह से सामने आया है। इस दौरान मौके पर पहुंचकर बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने नूंह जिले में दो बाल विवाह को रुकवाया। जिन लड़कियों की शादी होनी थी उनकी उम्र 17 साल मिली और दूसरी लड़की की 14 साल।
चाइल्ड मैरिज को लेकर बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन पूरी तरह से सख्त हैं। जिले में सूचना मिलने के तुरंत बाद ही ऐसे गांव में दौरा कर बाल विवाह रुकवाया जा रहा है। हाल ही में ताजा मामला नूंह जिले के उजीना गांव से सामने आया है। चाइल्ड मैरिज होने कि सूचना पर संरक्षण और बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन नूंह पहुंची। दरअसल, यहाँ दो लड़कियों की शादी कराई जा रही थी। जिसमें लड़की के डॉक्यूमेंट देखने पर पता चला कि लड़की कि उम्र 17 साल है और दूसरी लड़की की 14 साल की है । इसके बाद टीम ने रिकॉर्ड चेक किया तो उसमें भी एक लड़की कि उम्र नाबालिग ही पाई गई।
22 फरवरी को लड़की कि शादी होने जा रही थी। टीम ने जब बच्चियों के डॉक्यूमेंट चेक किए तो दोनों बच्ची कि उम्र कम निकली। मधु जैन ने लड़की के पिता से हल्फनामा लिखवाया कि बच्ची कि शादी तभी परिवार करेगा, जब बच्ची बालिग हो जाएगी। इस दौरान डालसा ओर शक्ति वाहिनी लगातार लोगों को बाल विवाह ना करने के लिय नूंह जिले में लगातार जागरूक करने का काम कर रही है। पिछले कुछ माह में संरक्षण एवं बाल निषेध अधिकारी मधु जैन ने कई बाल विवाह रुकवाए हैं। जिसमें उन्होंने पुलिस की भी मदद ली है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि बच्चों की शादी बालिग होने पर ही करें। नाबालिग की शादी करने पर काफी नुकसान शारीरिक – मानसिक रूप से बच्चियों को झेलना पड़ता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Father Burnt Alive : प्रदेश के जिला फरीदाबाद में नाबालिग…
हरियाणा वालों के लिए इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट…
अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस तुरंत कराएंगे रद India News…
निकाय चुनाव आने से पहले ही बीजेपी एक बार फिर मजबूत होती हुई नजर आ…
हरियाणा निकाय चुनाव आने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हरियाणा में…
फरवरी के जाते जाते भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। अब भी…