India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gogi Gang : हाल ही मई नायब सरकार बनने के बाद CM सैनी कई बार हरियाणा में बढ़ते अपराध को देखते हुए चेतावनी दे चुके हैं। चेतावनी देने के बावजूद भी हरियाणा में अपराधों की बढ़ती घटनाएं अब भी नहीं थम रही हैं। इसी के चलते हरियाणा के सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोगी गैंग के बदमाशो ने फिर अफरा तफरी मचा दी। दरअसल, गोगी गैंग के शार्प शूटर अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दफ्तर पर हमला बोला और वहां पर मौजूद जिम संचालक नवीन और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी। इस हादसे में युवक को दो गोलियां लगी हैं इस वारदात के बाद घटना की CCTV फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस को आरोपियों तक पहुँचना आसान हो गया क्यूंकि इस घटना का CCTV सामने आया है। CCTV फुटेज के मुताबिक, युवक को पहले दफ्तर से बाहर बुलाया गया और फिर जिम संचालक नवीन पर शूटर अमन ने गोली चलाकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद भी दफ्तर में जाकर भी नवीन पर कई राउंड फायर किए गए। इस दौरान अमन और उसके साथी नवीन को बुरी तरह पीटा भी गया। लगातार अपराध के बढ़ते मामले हरियाणा के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है।
सूत्रों के मुताबिक, नवीन और अमन का किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के चलते गोगी गैंग के शार्प शूटर ने इस घटना को अंजाम दिया। खबर यह भी है कि आरोपी अमन ने इस बात का दावा किया है कि वो गोगी गैंग का सदस्य है और उसको लेकर उसने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ पोस्ट की थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…