होम / Sirsa Crime News : सिरसा में दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जिंदा जला

Sirsa Crime News : सिरसा में दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जिंदा जला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज) Sirsa Crime News : सिरसा जिले में बुधवार सुबह एक दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जिंदा जल गया। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल जायजा लिया। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Sirsa Crime News : कमरे से जले हुए पति-पत्नी के शव मिले

सूत्रों के मुताबिक जिले के खंड डबवाली गांव के गीदड़ खेड़ा में दंपति एक मक़ान में संदिग्ध परिस्थितियों में बंद हो गया था और इसके कुछ देर बाद ही कमरे से आग की लपटें निकलने लगी थीं। आग बुझने के बाद कमरे से जले हुए पति-पत्नी के शव मिले। वहीं जांच में सामने आया कि दोनों के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए। वहीं मृतक दंपती के 18 वर्षीय बेटे हरपाल सिंह ने बताया आज सुबह करीब 4:30 बजे उसके घर के एक कमरे से आग की लपटें निकल रही थीं। उस कमरे में उसके पिता जसवंत सिंह (40) और मां मलकीत कौर (37) सोए हुए थे।

घर में कोई 2 लोग घुसे, उन्होंने घर में आग लगा दी

हरपाल ने बताया कि उसके घर में गुरु का पाठ चल रहा था। घर के बगल में ही गुरुद्वारा है। सवेरे गांव के कुछ लोग गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। हरपाल ने उन लोगों को दुर्घटना की सूचना दी। उसका कहना था कि घर में कोई 2 लोग घुसे हुए हैं। उन्होंने घर में आग लगा दी है। सूचना मिलने पर लोग हरपाल के घर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हो पाया है।

Panipat में चेकिंग के दौरान 31 लाख 85 हजार 100 रुपए कैश पकड़ा

Tamil Nadu Accident : वैन सड़क किनारे पेड़ से टकराई, 6 श्रद्धालुओं की मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT