होम / Panipat News : पानीपत में खलीला फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

Panipat News : पानीपत में खलीला फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

• LAST UPDATED : August 26, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के समालखा क्षेत्र में सोमवार शाम के समय खलीला फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक का शव मिला, जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। वही देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी चौकी इंचार्ज समालखा जसवीर सिंह ने बताया कि आज शाम के समय स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि खलीला फाटक के नजदीक दोनों रेलवे ट्रैक के बीच करीब 30 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

Panipat News : मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए, लेकिन काफी देर तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर दीप लिखा हुआ है जिससे ऐसा प्रतीत होता है की ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। इंचार्ज ने बताया कि नए कानून 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने  के लिए शिनाख्त हेतु शव गृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT